Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तब्लीगी जमात में आये 42 विदेशी लोगों को प्रशासन ने लिया हिरासत में 10 बांग्लादेशी पर केस दर्ज



आलम.अंसारी


  • लॉक डाउन से पहले दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से आए कुल 42 तबलीगी जमात के लोग ,जिसमे 10 बांग्लादेशियों पर दर्ज हुआ मुकदमा,
  • सभी पर विदेशियों विषयक अधिनियम की धारा 14 बी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत हुआ,
  • सभी थाना  खैराबाद क्षेत्र में एक मस्जिद में थे सभी को पुलिस द्वारा निर्धारित स्थान पर किया गया क्वॉरेंटाइन,
  • सभी के पास से टूरिस्ट वीजा मिलने पर हुआ मुकदमा
  • सभी का बराबर से हो रहा है चेकअप, अभीतक नही मिले कोरोना के लक्षण


आपको बताते चले ताजा मामला उत्तर प्रदेश से सीतापुर थाना खैराबाद के खैराबाद कस्बे के है जहां पर प्रशासन द्वारा एक दर्जन लोगों को क्वारन्टीन के बाद डीजे कॉलेज में रखा गया है जहाँ आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पहुंच कर मौके का जायजा लिया वही 2 दिन पहले खैराबाद के एक मस्जिद से 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमे से एक आसामी व एक महाराष्ट्र का है वही 10 लोग बंग्लादेशी है सभी बांग्लादेशी के खिलाफ पुलिस ने आज धारा 14बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है वही पुलिस अधीक्षक की माने तो सभी को खैराबाद के डीजे कॉलेज में रखा गया वही अब तक पब्लिक जमात के पूरे जनपद से 42 लोगों को हिरासत में लिया गया व सभी क्वारन्टीन के बाद लोगों से अलग कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है व सभी की जांच की जा रही है.