
कानपुर नगर। जिला न्यायधीश कानपुर नगर / अध्यक्ष DLSA के द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में लॉक डाउन के दौरान पीड़ित महिला एवं बच्चों की कानूनी मदद फोन कॉल पर अब करेगा विधिक सेवा प्राधिकरण।
जिसके सम्बन्ध में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्नलेवर सेक्शन यानी कि महिलाएं एवं बच्चों की मदद के लिए कानपुर नगर में one stop center and women हेल्पलाइन स्थापित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि किसी महिला या बच्चे के साथ कोई भी घरेलू हिंसा या प्रताड़ना की जाती है।
उसको दूरभाष द्वारा विधिक सहायता प्रदान की जायेगी ।इस one stop center का दूरभाष नंबर 7235004547 तथा ईमेल आई डी dpokanpur@gmail.com है इसके अंतरित पैनल अधिवक्ता रमा शुक्ला मोबाइल नंबर 94 50 14 18 41 , सरोज दीक्षित मो0 नं07897492010एवं वसीम फातिमा मोबाइल नंबर 93052 72180 से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
यदि किसी भी महिला के साथ कोई भी प्रताड़ना या घरेलू हिंसा होती है तो वह बेझिझक उक्त नंबरो पर विधिक सहायता प्राप्त कर सकती है। इसके अतिरिक्त अन्य किसी सहायता हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर नगर एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल नंबर 94 53042 831 पर भी संपर्क किया जा सकता है।