

बताते चलें कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन आलोक जैन अपने अन्य सदस्यों सहित रनिया पहुंचकर करीब 600 लोगों को भोजन के पैकेट मुहैया करवाएं जिस पर चौकी इंचार्ज ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आलोक जैन जैसे समाजसेवी जब तक समाज में है तब तक कैसे श्रमिक परेशान हो सकते हैं इसी क्रम में राजीव महेश्वरी रोहित ब्रज पुरिया ट्यूशन तुषार गुप्ता विनय कनोडिया आदि कई उद्यमी साथ में मौजूद रहे और उन्होंने अपनी गाड़ी में अपने एसोसिएशन का बैनर लगा गरीबों की सहायता करने का ऐलान किया और सभी से घरों में रहने की अपील की.

इसके उपरांत व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता ने भी रनिया पड़ाव स्थित लगी नुमाइश में दुकानदारों को भोजन सामग्री मुहैया कराते हुए कहां की वह अपने पिता स्वर्गी श्री राम चरण सेठ जी के आदर्शों का पालन कर रहे हैं वह किसी पर एहसान नहीं कर रहे हैं उनके पिता द्वारा डाली गई जो नीव थी उसका अक्षरशः से पालन कर रहे हैं ऐसी महामारी फैली है कि मेरे पिता पहले भी किसी भी आपातकालीन में लोगों की मदद करते रहे आज हम कर रहे हैं तो क्या ज्यादा कर रहे हैं इसके उपरांत उन्होंने चौकी प्रभारी से अपील करते हुए कहा कि बाजार में लगने वाली दुकानें को जो प्रशासन ने बाजार से हटवा दिया था उनको रोड के किनारे किनारे लगवा दी जाए जिससे रनिया आसपास के बाशिंदों को सब्जी आदि सामान मुहैया हो सके और उन्हें कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
इसके उपरांत उनके भाई सोनू गुप्ता नेवी परिसर में रह रहे किरायेदारों को भोजन सामग्री मुहैया कराई और सभी से अपील की कि वह अपने अपने कमरों में ही रहे जब तक इस करो ना जैसी महामारी का अंत नहीं हो जाता है इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सोनू मिश्रा शिवम कुशवाहा रोहित कुशवाहा चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल सिंह भूपेंद्र सिंह व अन्य हमराही मौजूद रहे.