
संस्था द्वारा भगवान श्री राम की छठी मना जरूरतमंदों में वितरित हुई कढ़ी चावल, इमरती
संस्था द्वारा अब तक 14400 लंच पैकेट हो चुके हैं वितरित
अन्नपूर्णा रसोई द्वारा गरीबों व असहायों में प्रशासन की निरंतर वितरित होगा भोजन
कानपुर नगर , पहल सामाजिक सेवा संस्थान के द्वारा मानव सेवा के लिए स्थापित
मां अन्नपूर्णा रसोई ने आज भगवान श्री राम की छठी मनाकर और गरीबों व असहायों में कढ़ी चावल व इमरती का वितरण किया ।

मां अन्नपूर्णा रसोई से लगातार 13 वें दिन भोजन का का वितरण किया जाएगा, अभी तक रसोई से 10400 लंच पैकेट का वितरण किया जा चुका है, आज रसोई मैं 15,00 कढ़ी चावल और इमरती के लंच पैकेट तैयार कर प्रशासन के सहयोग से वितरण कराए जाएंगे।

जब तक लॉक डाउन रहेगा मां अन्नपूर्णा रसोई मानव सेवा में अनवरत चलती रहेगी।
आज ज्ञान भवन देव नगर में माँ अन्नपूर्णा रसोई में संस्था के लोगो ने भगवान राम की फोटो में भोग लगाया ,फिर उसके बाद प्रसाद गरीबो व असहायों में वितरित किया ,संस्था के लोग लगातार लॉक डाउन में लोगो को भोजन वितरित कर रहे है ।

संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी महामंत्री पीयूष तिवारी संरक्षक अतुल नारायण द्विवेदी पंकज तिवारी राजीव दीक्षित सुबोध गुप्ता लालजी तिवारी पवन गुप्ता मयंक तिवारी श्याम जी तिवारी।