
पहल सामाजिक सेवा संस्थान संस्था द्वारा मानव सेवा के लिए स्थापित रसोई का 11 वां दिन है अभी तक 8552 लंच पैकेट का वितरण संस्था के सदस्यों और प्रशासन के सहयोग से किया गया।

जब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन रहेगा हमारी संस्था तब तक अनवरत भोजन वितरण करती रहेगी संस्था की मुख्य रसोई मां अन्नपूर्णा रसोई ज्ञान भवन 861398 देव नगर में स्थापित है जहां से संस्था उच्च गुणवत्ता का भोजन बनवा रही है।
संस्था 7 अप्रैल 2020 से भगवान श्री राम जी की छठी मनाएगी और गरीबों में कढ़ी चावल और इमरती का वितरण करवाएगी संस्था प्रतिदिन 1000 लंच पैकेट बनवा रही है कभी कभी डिमांड आने पर संख्या बढ़ भी जाती है। मेरे शहर में भोजन वितरण कर रही सभी संस्थाओं से मेरा अनुरोध है कि भोजन का वितरण प्रशासन के सहयोग से करें।
आज हम लोग छोला चावल और पूड़ी सब्जी का वितरण करेंगे संस्था की रसोई में सहयोग देने वाले प्रमुख सम्मानित सदस्य अतुल नारायण द्विवेदी, पीयूष तिवारी, पंकज तिवारी, राजीव दीक्षित, सुबोध गुप्ता, रवि सक्सेना, विपुल जायसवाल, राजन पंडित, अनंत मिश्रा, हरी अवस्थी ,अभय सिंह, अनु ठाकुर ,सोनू गुप्ता ,मयंक तिवारी, पुनीत तिवारी आदि प्रमुख रूप से रहे।