Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना से खिलाफ़ जंग में योद्धा बनी पुलिस


रिपोर्ट .... सुनील कश्यप 

कानपुर नगर,कोरोना वायरस से जंग के लिए भारत में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है लॉक डाउन से मजदूरों,रिज कमाने खाने वालो के सामने रोजी रोटी का संकट पद गया तथा बहुत से परिवार भूखे रहने को मजबूर हो गए इन विपरीत परिस्तिथियों में पुलिस का मानवता पूर्ण चेहेरा सामने आया कोरोना वायरस से इस जंग में पुलिस योद्धा बन समस्याओं से लड़ रही है नागरिकों की हर संभव मदद करने को दिन रात सेवा में लगे है 

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र रावतपुर चौकी प्रभारी पकंज मिश्रा जैसे ही सूचना प्राप्त होती है जरुरतमंदों को भोजन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुयों को मजदूरों श्रमिकों और भूखे परिवारों को सामान वितरण करने पहुँच  जाते है पंकज का कहना है की सच्ची देश भक्ति भूखे को भोजन कराने को ही कहते है