Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेल में बना कोरोना वार्ड , कैदियों को वितरित किए गए मास्क


कानपुर नगर। जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी /डीआईजी/एसएसपी श्री अनन्त देव ने जिला जेल का रूटीन निरीक्षण किया । 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जेल में कोरोना वार्ड भी बनाया गया है ।सभी जगहों पर हेण्ड वास रखा गया है और अलग से बेसिन भी बनाया गया है, जिसमे अलग से बेसिन बनाए गए है सभी मे हेण्ड वास रखा गया है। अभी कैदियों को मास्क दिया गया है।जेल निरीक्षण में समस्त व्यवस्थाएं ठीक मिली।
x