

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देशवाशियों से अपील की थी कि "5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी देशवासी अपने घरों की लाइट बंद करके घर के बाहर 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती या कोई भी प्रकाश करें.कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है.रविवार को रात्रि 9 बजते ही अपने घरों की बिजली बंद कर लोगो ने दीप , मोमबत्ती ,टार्च जलाकर आतिशबाजी कर मनाया प्रकाशोत्सव,

"जय जय श्री राम" , "हर हर मोदी घर घर मोदी" की जय घोष से गूंज उठा कानपुर.हर तरफ दिये की रोशनी से जगमगाते भारत में दीपावली सा द्रश्य दिखाई दिया. मोदी के इस आवाहन पर अनेको विपक्षी दलों द्वारा हास्यास्पद बताया जा रहा था उन्होंने इसको अपने कमियों को छुपाने वाला कृत्य बताया.चर्चाओ का बाज़ार गर्म रहा किसी ने वैज्ञानिक तथ्य तथा किसी ने सनातन धर्म तो किसी ने ज्योतिष से जोडकर चर्चा की फिलहाल अपील पूरी तरह सफल दिखाई दी.देखना ये है की इसके परिणाम क्या आते है.