
कानपुर नगर , लॉक डाउन के समय क्या क्या खुलेगा।
-मीडिया
-हॉकर (पत्र वितरक)
-दूध वाले, दूधिया, मिल्क पालर्स,
-सब्जी या फल के ठेले वाले होम डिलीवरी के माध्यम से
-मेडिकल स्टोर
- डॉक्टर्स ,नर्सिंग होम
-प्रोविजन या जनरल स्टोर होम डिलेवरी के माध्यम से काउन्टर बिक्री नही नही करेंगे।
-होल सेल की राशन की दुकानें
-होल सेल की दवा की दुकानें,फुटकल दवा की दुकानें
-ब्रेड वाले
-इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर
-सरकारी कर्मचारी, आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे कर्मी ,
आवश्यक वस्तुओ के निर्माण की इकाइयां , गैस ,पैट्रोल पम्प,
सभी कर्मचारी अपने परिचय पत्र या पास का प्रयोग कर सकते हैं। आपात स्थिति में अस्पताल व नर्सिंग होम जाने के लिए वाहन का प्रयोग, आवश्यक सामान की वाहन गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा ,केवल उसमें सवारी नही बैठाए ।
, स्वयं सेवी संस्थाओ के द्वारा भोजन वितरण में केडीए व पुलिस के माध्यम से भोजन वितरण कराया जाएगा ,पास जो पूर्वत जारी है वो मान्य होगा। माल वाहन सामन की गाड़ियां, कृषि कार्य के सभी उपकरण । श्मशान घाट जाने हेतु सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाये। लॉक डाउन एरिया में
सीसीटीवी कैमरा तथा ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी। ऑफिस जाने हेतु वाहनों का प्रयोग, मीडिया,पास का आदेश पूर्वत रहेंगे । सामान की गाड़ियों को नही रोका जाये।
-किन-किन लोगों को लाकडाउन में छूट नही मिलेगी
परचून की दुकानो से फुटकर बिक्री नही होगी , सब्जी फल मंडी से फुटकर नही होगी ।जिलाधिकारी की अपील लोग पैदल चले लोग सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करेंगे तो उनको हो सकती है समस्या ड्रोन कैमरे से लगातार हो रही निगरानी।