Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला प्रशासन हुआ सख्त क्वारनटाइन हुए लोगो के प्रति लापरवाही करने वालो की अब खैर नही ।



क्वारनटाइन हुए लोगो के साथ हुई लापरवाही अब क्षम्य नही, डीएम और एसपी ने मारा छापा, गायब मिले 18 मजदूर ।

आप को बताते चलें कि सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र पिपरी सादिकपुर में  डीएम अखिलेश तिवारी व एसपी एलआर कुमार ने क्वारनटाइन सेंटर पर मारा छापा, क्वारेंटाइन सेंटर से गायब मिले सभी 18 मजदूर ।

सीतापुर के पिसावां क्षेत्र में लापरवाही करने पर पिपरीशादीपुर ग्राम प्रधान के खिलाफ हुआ केस दर्ज, देर रात डीएम ने ग्राम प्रधान को कराया गिरफ्तार ।

वही डीएम अखिलेश तिवारी ने एसडीएम.तहसील दार महोली व पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक के खिलाफ साशन को लिखा पत्र ।

 विकास खंड पिसावां के ग्राम पिपरी शादीपुर की घटना पर जिलाधिकारी की ने की कड़ी कार्यवाही ।

लेखपाल एवं सेक्रेटरी भी हुए निलंबित तथा खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी पिसावां को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी ।

सादिकपुर प्रधान के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज करवाये जाने के दिए निर्देश।

वही उपजिलाधिकारी महोली के विरुद्ध कार्यवाही के लिये शासन को लिखा पत्र ।

जिले के सभी अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के दिये जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश ।

अगर किसी अधिकारी के क्षेत्र में हुई लापरवाही, तो इसी प्रकार उन पर भी होगी कठोर कार्यवाही।