सीतापुर जिले में कोरौना पीड़ितों की सख्या लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन में मचा हड़कम्प, अब कोरौना पीड़ितों की सँख्या बढ़कर हुई 13 । यह सब या तो जमाती है या उनके करीबी संपर्क में आये लोग है ।
आप को बताते चले कि यूपी के सीतापुर जिले में कोविड-19 जांच हेतु भेजे गये सैम्पल में से 03 कोरोना पीड़ित हुए बिसवां क्षेत्र रमाभारी गाँव में डिटेक्ट ।
खैराबाद कस्बे में कोरौना पीड़ितों का आंकड़ा था 10 । अब बिसवां में 03 कोरौना पीड़ित और मिलने से 13 का आंकड़ा पहुँच गया जिससे जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है ।
कोरौना पीड़ितों का लगातार बढ़ रहे आकड़ो से जिला प्रशासन हुआ हलकान ।
वही सीएमओ कार्यालय से आयी रिपोर्ट में 06 लोगों की जांच बिसवां क्षेत्र में कराई गई । जिसमें 03 लोगो के कोरौना पॉजिटिव पाया गया जिससे अब कोरौना सक्रिय पॉजिटिव मरीजो की सँख्या बढ़कर 13 हो गई है इनको एल वन खैराबाद हॉस्पिटल में एडमिट कर दिया गया है। तथा थाना विसवां के ग्राम रमाभारी को हाट-स्पाट घोषित करते हुए 03 किमी0 का एरिया सील कर दिया गया है यह सब जमाती के करीबी सम्पर्क में थे ।
खैराबाद कस्बा गढ़ बना कोरौना हॉटस्पॉट, जो पूर्णतयः लोगो का आवागमन हुआ लॉक ।
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने रामाभारी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
रामाभारी समेत आस पास के 03 किमी क्षेत्र को तत्काल सील किये जाने के कड़े दिशा निर्देश दिये।
इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सूची बनाकर जांच किये जाने तथा क्षेत्र सेनेटाइजेशन किये जाने के भी निर्देश दिये।
03 कोरौना पीड़ितो की रिपोर्ट में नाम पता
1.. मो0 यूसुफ पुत्र वकील निवासी ग्राम परसा थाना रुधौली जनपद बस्ती उम्र 65 वर्ष
2.. गुफरान पुत्र गुलाम अली निवासी पचदेवरी थाना दुधरी जनपद बस्ती उम्र करीब-23 वर्ष
3.बृजमोहन(परिवर्तित मुस्लिम) पुत्र परसु निवासी ग्राम मदाईसूरत थाना दुधारा जिला संतकबीरनगर
सीतापुर में कुल कोरोना सैम्पल-204, पॉजिटिव-13, निगेटिव-126, रिपोर्ट आई शेष-65,
कोरोना पॉजिटिव केस में विदेशी 7, भारतीय 6,
सील हुए हॉट स्पॉट-खैराबाद,
बिसवां
कोरेन्टाइन लोगो की संख्या-
ग्रामीण-19099, शहरी-71218
तब्लीगी जमात के क्वारन्टीन-10 विदेशी, 31 भारतीय।