आप को बताते चले कि यह ताजा मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के गुजरा गाँव का है जिसमे मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक हैवानियत भरी तस्वीर आई सामने, वही एक छः साल की मासूम बच्ची के साथ उसी गाँव के दो युवको ने जब मासूम सौच के लिए गयी थी तो उन युवको ने उस मासूम को सौच करते ही उठा लिया शोर मचाने पर वह दोनो युवक भाग निकले ।
वही एडिशनल एसपी महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवको की तलाश की जा रही है आज थानाध्यक्ष मछरेहटा को सख्त निर्देशित किया गया कि अभियोग पंजिकृत कर कार्यवाही करे