Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधान पुत्र की दबंगई आयी सामने, दलित गरीब परिवार पलायन कर झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर ।



यूपी के सीतापुर जिले में मिश्रित कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रधान बीकासुर ग्रंट के दबंग पुत्र की दबंगई आयी सामने ।

गरीब परिवार प्रधान पुत्र की दबंगई के कारण अपने गाँव से पलायन को मजबूर ।

गरीब परिवार का पलायन कराने के पीछे दबंग प्रधान पुत्र का धमकी भरा लहजा आया सामने ।

दबंग पुत्र का तुगलकी फरमान हुआ जारी,कसूर बस इतना था कि दबंग की नही की मजदूरी ।

 अगर मेरी मजदूरी नही करोगे तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार को गांव में नही रहने देंगे जहाँ पर रहोगे वहाँ पर भी मेरा राज चलता है वहाँ भी टिकने नही दूँगा ।

दिनदहाड़े तुम्हारी लड़किओ को पढ़ने जाती है वही से उठवा लूँगा ।

जबकि प्रधान पुत्र की दहशत से अपने पैतृक गाँव रघुबरपुर को छोड़कर झुग्गी झोपड़ी में परागपुर गाँव मे रहने को मजबूर।

वहाँ पर भी दबंगई आयी सामने ।
पढ़ने गयी लड़की को मारपीट कर  सुलह समझौता कराने का बना रहे दबाव ।

चार माह से पलायन हुआ गरीब दलित परिवार परागपुर में झुग्गी झोपड़ी में रहने को मजबूर ।

एडिशनल एसपी ने तत्काल मामला संज्ञान में आते ही इंस्पेक्टर मिश्रित को दिए कार्यवाही के कड़े निर्देश ।

यह ताजा मामला सीतापुर जिले के मिश्रित कोतवाली थाना क्षेत्र बीकासुर ग्रंट गाँव के मजरा रघुबरपुर के प्रधान पुत्र ज्ञानू की दबंगई का है ।