Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेनेटाईजर का गाँव में कराया छिड़काव,वितरित किये साबुन


आलम.अंसारी


  • विकास खण्ड के महम्मदापुर प्रथम के प्रधान बने सबसे जागरुक प्रधान 
  • सेनेटाईजर,ब्लिचींग छिड़काव के साथ साथ किया साबुन का वितरण

पिसावां (सीतापुर) कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी  को लेकर सभी ग्राम प्रधान अपने अपने ग्राम सभाओं में सुरक्षा को लेकर लगे हुये है।सभी का मानना है कि किसी तरह इस महामारी को क्षेत्र में ना फैलने दिया जाय।इसी को लेकर सभी प्रधान सक्रिय भूमिका भी निभा रहे है।इसी क्रम में महम्मदापुर प्रथम के ग्राम प्रधान द्वारा अपनी ग्राम सभा को कोरोना जैसी महामारी से बचाव को लेकर बड़े पैमाने पर व्यापक तैयारियाँ की गयी है।
   विकास खण्ड के ग्राम सभा महम्मदापुर प्रथम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यदेव मिश्रा ने अपनी ग्राम सभा के चारों गावों में एक सुरक्षा कवच सा तैयार कर दिया है।सभी गांवों में ब्लिचींग के छिड़काव के साथ ही सेनेटाईजर का भी पूरे गावों में छिड़काव करवा कर गाँव को पूरी तरह से कोरोना जैसी महामारी से बचाने को लेकर महफ़ूज कर दिया है।ग्राम सभा के महम्मदापुर,भितिया,रुकुनदियापूर,तालगांव चारों गावो में एन्टिकसेप्टिक साबुन डिटॉल व लाइफबाय का भी वितरण भी करा दिया है।कोरोना महामारी से बचाव को लेकर समय समय पर गांव में पहुंच कर लोगो को जागरुक भी प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जोरो से किया जा रहा है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यदेव मिश्रा ने बताया कि गावों में किसी भी तरह का संक्रमण ना फैले  इसको लेकर व्यापक इन्तजाम कर दिये गये है।अगले चरण में मास्क की उपलब्धता हो जाने पर उसका भी वितरण जल्द ही करवा दिया जाएगा वही क्षेत्र के ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा मल्हा,सल्हपुर,रामखेड़ा गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाया है साथ ही कोरोना जैसी बीमारी से बचने के लिए लोगो को जागरूक किया तथा जरूरत मंद लोगो की खाने पीने की सहता की है।