ड्यूटी के दौरान सिपाही ने दरोगा को लाठी से पीटा,दरोगा का लाठी से पीटते हुआ लाईव वीडियो वायरल, एसपी सीतापुर ने केस दर्ज करवाकर कहा सिपाही पर होगी मेजर कार्यवाही ।
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में ड्यूटी के दौरान सिपाही ने दरोगा को डंडो से पीटा,मामला संज्ञान में आते ही शहर कोतवाल अंबर सिंह तत्काल मौके पर पहुंच कर सिपाही को हिरासत में ले लिया है दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही रामासरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है वहीं एसपी सीतापुर एल आर कुमार ने तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया गया है ।
वही जब ड्यूटी के दौरान एक सिपाही ने सड़क पर दरोगा की पिटाई लाठी से करने का लाईव वीडियो वायरल हुआ जब पिटाई के दौरान सिपाही ने दरोगा को थप्पडो से भी पीटते हुए दिखाई दिया है, तभी दरोगा रमेश चौहान ने सिपाही रामआसरे के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है. एसपी एल आर कुमार के मामला संज्ञान में आते ही तत्काल सिपाही को निलंबित कर दिया है,यह घटना वाहनों की चेकिंग के दौरान दरोगा और सिपाही में घटित हुई ।
वही एसपी एलआर कुमार का कहना है कि पिकेट में खड़े होकर ड्यूटी करने को लेकर विवाद की स्थिति उतपन्न हुई जिसमे सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही भी की गई है ।