कानपुर के रेड अलर्ट इलाके हुमायूं बाग में लोगों का घर घर हुआ परीक्षण
कानपुर के हुमायूं बाग में लोगों का घर घर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनता पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग का भरपूर सहयोग रहा वह संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ
स्वास्थ्य विभाग से डॉ हनी मल्होत्रा डॉक्टर फोजिया अंजुम नुमानी, डॉक्टर अब्बू तालह, डॉ हिमांशु मिश्रा, डॉ अखिल रोहतगी, डॉ विपिन राज, डॉ कविता गुप्ता, डॉ शरद मित्तल
ने. प. अ. देवेंद्र सिंह व राहुल श्रीवास्तव कई आशा बहू व एएनएम आदि ने covid-19 से लड़ने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कानपुर की पावन भूमि में इतिहास रचा