Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुकानों में लगी भीषण आग, दुकानों का सारा सामान जलकर हुआ खाक ।



 सीतापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र निकट बेगम बाग में लगी भीषण आग दुकानदारों का समान जलकर हुआ खाक ।

आप को बताते चलें कि शहर कोतवाली के सदर चौकी क्षेत्र के चंद कदम बेगम बाग रोड पर रखी 14 -15 स्पेयर पार्ट्स की दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक ।

04 फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुँची जो आग बुझाने में लगभग हुई कामयाब ।

वही सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना है कि दुकानों जो आग लगी उसका कारण अभी पता नही चल सका है 14-15 दुकानों में आग लगी है 04  फायर ब्रिगेड गाड़िया मौके पर पहुँची जो आग बुझाने में हुई कामयाब।आग लगने से जो भी नुकसान हुआ वह दुकानदार ही अपना नुक्सान बता पायेंगे कि कितना हुआ है ।