Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोरोना से फैले अंधकार को दी चुनौती, रात नौ बजते ही हर हर मोदी से गूंजा कानपुर शहर


कानपुर: रविवार रात नौ बजते ही कोरोना के अंधकार को कानपुर के निवासियों ने नौ मिनट की रोशनी कर चुनौती दी। नौ बजते ही कानपुर में सभी घरों की लाइटें बंद हो गई और ऐसा लगा कि तारे जमी पर उतर आए हो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कानपुर के लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। इस दौरान लोग अपने घर के बाहर, बालकॉनी आदि में खड़े होकर दीये, मोबाइल टॉर्च, मोमबत्ती जलाकर कोरोना से फैले अंधकार को चुनौती देते दिखाई दिए।

शहर के लोगों ने नरेंद्र मोदी की अपील की सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी को समाप्त करने के लिए यह बेहद ही सकारात्मक पहल है।

इस पहल में सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोग नौ बजे से पहले से ही इसकी तैयारी में जुटे हुए थे। जैसे ही 9 बजे कानपुर में घरों की लाइटें बंद हो गई।

अधिकांश घरों के बाहर मिट्टी के दीये का प्रकाश किया गया। सभी लोग ने अपने घरों के बीच एक-एक दीपक, मोमबत्ती या फिर मोबाइल की लाइट जलाई।

इससे पहले जब रविवार को सुबह जब बाजार खुले तो दुकानों पर लोग मोमबती, दीये और टार्च खरीदने पहुंच गए।

कानपुर वासियों ने प्रधानमंत्री की अपील का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। कोरोना को हर हालत में हराएंगे और देश को जिताएंगे।

रात नौ बजते ही पनकी, कल्याणपुर , शास्त्री नगर, फजलगंज , विजय नगर , नौबस्ता, बर्रा , काकादेव , सीतामऊ तमाम इलाकों में रहने वाले लोगों ने अपने घरों की लाइटें बंद कर दी और दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की टार्च जलाई साथ ही हर हर मोदी के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने आरती भी की तो शंख और घंटी भी बजायी। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई।