सीतापुर जिले कोरौना पीड़ितों की सख्या बढ़कर हुई 10 । यह सब या तो जमाती है या उनके करीबी संपर्क में आये लोग है
सीतापुर जिले के कस्बा खैराबाद में 02 कोरोना पीड़ित हुए डिटेक्ट ।
खैराबाद कस्बे में कोरौना पीड़ितों का आंकड़ा 10 पहुँचने से जिला प्रशासन में हड़कम्प ।
कोरौना पीड़ितों का लगातार बढ़ रहे आकड़ो से जिला प्रशासन हुआ हलकान ।
वही आलोक वर्मा सीएमओ सीतापुर ने बताया कि तीन लोगों की जांच कराई गई जिसमें दो पॉजिटिव तथा एक निगेटिव पाया गया इनको मेडिको प्रॉब्लम जैसे डायबिटीज़व डिप्रेशन था इससे केजीएमसी लखनऊ रेफर किया गया एक हरदोई का भी पॉजिटिव केस है जिससे अब कोरौना पॉजिटिव की सँख्या बढ़कर 10 हो गई है इनको एल वन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। यह सब जमाती के करीबी सम्पर्क में थे इसीलिए एक टेस्ट किया गया है
।
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार के सख्त हुए तेवर ।
खैराबाद कस्बा गढ़ बना कोरौना हॉटस्पॉट, जो पूर्णतयः लोगो का आवागमन हुआ लॉक ।