Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जनपद सीतापुर में कस्वा खैराबाद क्षेत्र पूर्णतया किया गया सील ।



जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र खैराबाद में कोविड-19 के 8 पोजेटिव केश पाये जाने के पश्चात खैराबाद कस्वे को हाटस्पाट घोषित करते हुए जनपद में मात्र कस्वा खैराबाद को पूर्णतया सील किया गया है।

आप को बताते चले कि जनपद सीतापुर के अन्य थाना क्षेत्रों कस्वों बाजारों एंव ग्रामों में पूर्व से लाउकडाउन के सम्बन्ध में जारी आदेश प्रभावी होगा। खैराबाद के अतिरिक्त जनपद में सभी जगह किराना, फल, सब्जी, आदि की दुकाने प्रातः 07.00 बजे से लेकर 11.00 बजे तक एंव दवा की दुकाने 04.00 बजे तक पूर्व की भाँति खुलेंगी।

जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी ने की अपील कि जनपद सीतापुर के सभी सम्मानित नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि कस्बा खैराबाद को छोड़कर पूरे जनपद में पूर्व की तरह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक रहेगा।

जबकि समस्त आवश्यक सामग्री, दवा पूर्व की तरह आपको निश्चित किए गए समय पर उपलब्ध होता रहेगा। आप लोग परेसान ना हों तथा अनावश्यक भीड़ ना लगाएं। आपकी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हमारा दायित्व है, जब तक कोई अन्यथा स्थिति न उत्पन्न हो।

 मुझे विश्वास है कि आपलोगों ने जिस धैर्य और अनुशासन का परिचय दिया है वह आने वाले दिनों में इसी तरह बना रहेगा।