Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर में घटतौली करते रँगे हाथ कोटेदार हुआ गिरफ्तार ।



सीतापुर एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक ने रँगे हाथो घटतौली करते कोटेदार को किया गिरफ्तार । गरीबो के राशन पर डाल रहा था डाका ।

घटतौली करते हुए कोटेदार गया पकड़ा हुई आवश्यक कार्यवाही।

कोटेदार आनन्द नगर पर हुई दर्ज आवश्यक बस्तु अधिनियम में एफआईआर,उजागर ही उसकी काली करतूत ।

पब्लिक की शिकायत पर पहुँचे थे एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक, नही मिला मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा ।

एसडीएम सीतापुर अमित भट्ट ने कहा घटतौली करने वाले पर होगी कठोर कार्यवाही नही बक्सा जायेगा घटतौली वाले कोटेदार ।

यह ताजा मामला सीतापुर जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के शहर कोटेदारों मोहल्ला आनन्द नगर का है ।