Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एडीजी जोन ने पुलिस अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक ।



एडीजी जोन लखनऊ परिक्षेत्र ने की सीतापुर जिले पुलिस आला अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक ।

आप बताते चले कि आज एडीजी जोन ने बताया कि सीतापुर जिले में कोरोना हाट स्पॉट होने कारण समय समय पर हम समीक्षा बैठक करते रहते है सीतापुर एक महत्वपूर्ण जनपद है यहाँ पर कोविड-19 का जो साइड चल रहा है यहाँ पर जो हॉट स्पॉट है उसका मैनेजमेंट सही ढँग से हो रहा है वहाँ पर लोगो को राशन सही ढँग से सप्लाई हो रहा है या अन्य आपूर्ति किस ढँग हो रही है इसे और कैसे बेहतर बनाये इसकी समीक्षा बैठक हम समय समय पर करते रहते है ।

मीडिया के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि जन सहभागिता के साथ हम लॉक डाउन कर रहे है इसमें 99.9 प्रतिशत व्यक्ति सहयोग कर रहे है अगर 0.1 परसेन्ट व्यक्ति सहयोग नही करते है तो उन व्यक्तियों के साथ हम सख्ती से निपटेंगे ।

वही कल की दरोगा की पिटाई करने वाली घटना पर मीडिया को जवाब देते हुए बताया कि कोई फस्टेशन नही है जो अनुशासन हीनता पुलिस ने दिखायी है उस पर कार्यवाही की जा रही है और सख्त कार्यवाही की जाएगी अनुशासन हीनता पुलिस में कतई बर्दास्त नही की जाएगी ।

 इसके उपरान्त एडीजी जोन ने कोतवाली शहर सीतापुर में हुए सेनिटाईजेशन कार्य एवं मेस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिये।

एडीजी जोन ने खैराबाद हाॅटस्पाट का निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं।

ए डी जी जोन ने खैराबाद हाॅटस्पाट क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी ली। रमजान माह के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।