Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दूरदर्शन पर चलाई जा रही क्लासेस, कानपुर के ओमकारेश्वर विद्यालय में लगी क्लास

कानपुर नगर- ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में दूरदर्शन पर आज से पढ़ाये जा रहे क्लासेज में इंटरमीडिएट गणित पढ़ने के लिए आसपास के करीब एक दर्जन छात्र-छात्रा पहुंचे। 

जिन्हें सोशल डिस्टेंस के अनुसार हाल में एक-एक मीटर की दूरी पर बैठाया गया, विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने बताया कि आज की क्लास में हरे रंग के बोर्ड पर सफेद चाक से पढ़ाई करायी गयी, बोर्ड पर लिखा हुआ साफ-साफ नहीं दिख रहा था, 

मेल पर दूरदर्शन को सुझाव भेजा है कि सफेद बोर्ड पर काले मार्कर पेन से लिखकर पढ़ाई हो जिससे बोर्ड पर लिखा हुआ स्पष्ट दिखाई और छात्रों को समझ में आये।