Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तेज आंधी व बारिश के कारण रोड पर गिरा 11000 लाइन का खंभा आवागमन हुआ बाधित



रिपोर्ट ;- दिनेश यादव

 आज जहाँ आँधी और तेज बारिश का कहर से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है  वही आज सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में ग्राम मोहार पुरवा में तेज तूफान व बारिश के कारण गांव में  बिद्युत आपूर्ति हेतु 11000 केवी की लाइन का खंभा टूटकर बीच रोड पर गिर गया जिससे रोड पर लोगों का आवागमन भी बाधित हो गया है लोगों को निकलने में भी काफी दिक्कत हो रही है ।

आप को बताते चले कि आज लगभग 03 बजे भयंकर तूफान के कारण ग्राम मोहार पुरवा में मेवा लाल के खेत के पास से बिद्युत आपूर्ति हेतु निकली 11000 केवी लाइन का खंभा बीच से टूटकर गिर गया जिसके गिरने से लोगो का आवागमन बाधित हो गया जिसकी सूचना कमलापुर पावर हाउस को भी दे दी गयी है ।

देखना यह है कि कमलापुर पावर हाउस के कर्मचारी जनहित को ध्यान में रखते हुए बाधित बिद्युत आपूर्ति को कितने समय मे ठीक कर देते है ।