
रिपोर्ट...डी.के. सिंह
कानपुर नगर,
सचेंडी थाना क्षेत्र के सीढ़ी इटारा चौकी में तैनात सिपाही कि नेताओं संग लगी एक मार्केट में होल्डिंग कौतूहल का विषय बनी हुई है कुछ लोगों ने हार्डिंग की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
सचेंडी थाने की सीढ़ी इटारा चौकी में तैनात सिपाही चौधरी गंभीर सिंह की फोटो सीढ़ी स्थिति चौहान मार्केट में कई नेताओं के संग होर्डिंग में लगी हुई है जिसे देख कर क्षेत्रीय लोगों में कौतूहल का विषय बन गया।
कुछ लोगों ने उसकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी क्षेत्रीय लोगों को कहना है कि सिपाही गंभीर सिंह का दूसरा नाम लवकुश है और उसने अपनी फेसबुक आईडी भी दो बना रखी है एक आईडी सीएचओ गंभीर सिंह तो दूसरी आईडी चौधरी लव-कुश के नाम से बना रखी है क्षेत्र में भी लोग गंभीर सिंह को लव कुश के नाम से ज्यादा जानते हैं वही इस संबंध में जब सिपाही से संपर्क किया गया तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका।