Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडाउन में कोई नहीं रहेगा भूखा, रोज सैकड़ों लोगों को खिलाएगी भोजन बैंक सेवा समिति


रिपोर्ट .. सुनील कश्यप

कानपुर नगर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ाई के तहत संपूर्ण देश में 24 मार्च से लॉक डाउन लगाया गया था। लगातार कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़ने के कारण लॉक डाउन की अवधि सरकार द्वारा बढ़ाई जा रही।

लॉकडाउन का तीसरा चरण चालू हो गया है। तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अब अपने हाथ खड़े करना शुरू कर दिया है।

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कई लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मजदूरों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है। हर लोग लॉकडाउन का पालन तो कर रहे हैं लेकिन कई लोगों का राशन पानी खत्म होने लगा है। ऐसे ही लोगों की मदद के लिए कुछ समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं।

ऐसे में सस्था भोजन बैक सेवा समिति, दबौली ने लोगों को भूखा नहीं रहने देने का बीड़ा उठाया है. भोजन बैक की मुहिम कोई भी भूखा ना रहे इसी मुहिम की तहत आज भोजन बैक की टीम ने आवास विकास 1 कच्ची मड़ेया में 12 परिवार को 1 हफ्ते का आटा, दाल, चावल, तेल आलू आदि चीजो का वितरण किया, इस मुहिम में भोजन बैक की टीम के सदस्य विकास मिश्रा, अमित सिंह, अमित कुशवाह, आशीष सिंह शामिल हुए,