पत्नी को विदा कराने आये युवक ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या।
आप को बताते चले कि यह ताजा मामला सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र उमरा गांव का है जहाँ मुरारी अपनी पत्नी को विदा कराने आया था लेकिन वहाँ पर ससुराल में उसकी पत्नी को भेजने से मना कर दिया ।
अगर सूत्रों की माने तो ससुराल वालों ने कहा कि पहले जेवरात लेकर आओ उनको पहनकर ही मेरी बेटी जायेगी ऐसे विना जेवर के नही भेजेगे ।
इस बात से बेबस पति ने अपनी ससुराल में ही ससुर के खेत मे पेड़ में लटक कर जान दे दी ।
सकरन पुलिस को जानकारी मिलने पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टम के लिये भेज दिया ।