रिपोर्ट... सुनील कश्यप/अंकित दीक्षित
- लॉक डाउन 3 में केंद्र ने दी शराब की दुकान खोलने की अनुमति
- सुबह 9 बजे से 7 बजे तक खुलेंगी दुकाने
- दुकान खुलनें से पहले ही शराब प्रेमियों ने लगाई लम्बी-लम्बी कतारे
- कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का दिखा पालन कहीं उडी धज्जियाँ

कानपुर नगर,केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।लंबे समय बाद शराब की दुकानें खुलने को लेकर लोग इस कदर उत्साहित हैं कि सुबह से ही लाइन लग गई है।
कानपुर शहर में शराब की दुकानों में सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लगने लगी शराब की दुकान खुलने का समय से पहले ही शराब प्रेमियों ने दुकान के सामने लाइन लगाना शुरु कर दिया इतनी ज्यादा भीड़ तो लॉक डाउन मैं राशन की दुकानों पर भी नहीं दिखी थी। कुछ इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखा तो कहीं पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी ।
पुलिस बल लाउडस्पीकर द्वारा तथा अन्य तरीकों से नियमों का पालन कराने के लिए जद्दोजहद करते देखा गया।
"आए थे हँसते खेलते मय-ख़ाने में 'फ़िराक़'
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए
शिकन न डाल माथे पर शराब देते हुए,
ये मुस्कुराती हुई चीज़ मुस्कुरा के पिला।"
शराब ठेके में जमकर उड़ाई गई सोसल डिस्टनसिंग की धज्जियां
जिला प्रशासन के निर्देशों पर आज सुबह खोली गई थी शराब की दुकानें
पनकी के रतनपुर कॉलोनी में अंग्रेजी शराब की दुकान में सोसल डिस्टनसिंग की उड़ाई गई धज्जियां
आबकारी विभाग की खुली पोल,,,कोई भी आबकारी कर्मचारी मौके पर नही पहुँचा
रतनपुर में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ो की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़
खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ा रहे रतनपुर में अंग्रेजी शराब के अनुज्ञापी
पनकी की रतनपुर कॉलोनी के मामला ।

देखना यह है की सरकार का शराब की दुकाने खोलने का फैसला कितना उचित है एक तरफ पुलिस लॉकडाउन का पालन करने की जद्दोजहद कर रही है दूसरी तरफ शराब प्रेमियों की दुकानों पर लगी लम्बी कतार उनका सर दर्द बनी है ।