Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोमांचक टीवी शोज़ के साथ नये साल का आगाज़

 



वर्ष 2020 बाकी किसी भी साल की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतियों, उम्मीदों, प्रेरणा, एकता, एकजुट प्रयासों और उपलब्धियों का साल रहा है! अब बस वर्ष 2020 बीतने ही वाला है। इस मौके पर डालते हैं टीवी रिव्यू पर पर एक नजर। एंड टीवी ने धूम-धड़ाके के साथ साल की शुरुआत की थी। जनवरी में भक्ति और भगवान से जुड़ी दो कहानियां- ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथाएं’ लॉन्च की गई थी। साल के तीसरे महीने में शूटिंग रुक जाने की वजह से एंड टीवी ने अपना क्रिएटिव कैम्पेन ‘तैयारी हमारी जबर्दस्त है’ लॉन्च किया। साल का जोरदार अंत करते हुए एंड  टीवी ने हाल ही में ‘येशु’ की अनकही और अनसुनी कहानी भी लॉन्च की। 

संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ कहानी के रूप में सच्ची भक्ति का मूल अर्थ समझाने वाला एक सामाजिक-पौराणिक शो है। भगवान राम के प्रति भगवान हनुमान की असीम भक्ति और निःस्वा‍र्थ समर्पण सही मायने में उन्हें अद्वितीय बनाती है। सही रूप में भक्ति की दिलचस्प कहानी पेश कर रहा ‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ में भगवान हनुमान के कई अनदेखे पहलुओं को दर्शाया गया है। 

आज के समय में जहां निराशा पसरी हुई है ऐसे में दया, संवेदना, उम्मीद, प्यार और माफ कर देने की भावना मानवता के आधार हैं। ये मुश्किल की इस घड़ी में बाहर निकलने में मदद करेंगे। यह ‘येशु’ की एक ऐसी कहानी है, जहां अच्छाई बुराई को मात देती है और तिरस्कार के बदले करुणा है। पुराने साल को विदाई और नये साल का स्वागत करते हुये हिन्दी जनरल एंटरटेनमेन्ट चैनल ‘येशु’ की अनकही और अनसुनी कहानी को एंड टीवी ने पेश किया है। ‘येशु’ एक अद्भुत दयालु बच्चे की कहानी है जो केवल भलाई करना चाहता है और अपने आस-पास खुशियां बिखेरना चाहता है। 




वैसे तो, नये चेहरों के प्रति दर्शकों में मोहब्बत बढ़ गयी है लेकिन जाने-माने चेहरों को लेकर भी दर्शकों का प्यार बरकरार है। एक-दूसरे की बीवियों पर अपनी छाप छोड़ने की चाहत में ‘भाबीजी घर पर हैं’ के मॉर्डन कॉलोनी के पड़ोसी दंपती मिश्रा और तिवारी परिवार कई नये रूप और मजेदार कहानियां लेकर आये। दरोगा हप्पू सिंह और उसकी दबंग दुल्हन राजेश और उसकी जिद्दी मां कटोरी अम्मा के ‘घरेलू’ कारनामे और हास्य से भरपूर घटनाओं को कल्पना से परे ट्विस्ट के साथ जबर्दस्त तथा मजेदार अंदाज में ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो में पेश किया गया। ‘एक महानायक डॉ. बी.बार. आम्बेडकर’ शो में एक नये परिवार की एंट्री होती है, जोकि दहेज में मोटी रकम लेने के लालच में अपने बेटे की शादी रामजी की बेटी से करवाने के इरादे से आये हैं। ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ शो में एक खानदानी डकैत परिवार गु‍ड़िया के पड़ोस में बड़े गोलीमार अंदाज में हवेली में प्रवेश करता है। एंड टीवी ने एक नये जोनर क्राइम थ्रिलर को शामिल किया है। इस साल के सबसे बड़े लॉन्च के साथ वे नये साल का स्वागत कर रहे हैं। एंथोलॉजी सीरीज के रूप में यह शो एपिसोड की तरह पेश किया जायेगा। ये एपिसोड अनसुनी वास्तविक घटनाओं पर आधारित होंगी जिनका अंत बड़े ही रहस्यमयी होगा। यह शो जनवरी 2021 में प्रसारित किया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ