Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नये साल में चमकता और दमकता नज़र आयेगा, स्वतंत्रता संग्राम की अविस्मणीय यादों का ‘स्मारक’ नानाराव पार्क


रिपोर्ट:आलोक अग्रवाल

कानपुर नगर। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की अविस्मणीय यादों का ‘स्मारक’ नानाराव पार्क नये साल
में चमकता और दमकता हुआ नज़र आयेगा। स्मार्ट सिटी के तहत आठ करोड़ 91 लाख रुपये की
लागत से सम्पूर्ण नानाराव पार्क का सालों बाद सुंदरिकरण जोरदारी के साथ किया जा रहा है और
काम पूरा होने की समय सीमा निर्धारित की गई है तीन महीने।


पिछले दिनों कानपुर डीविजन के कमिश्नर डा. राज शेखर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और स्मार्ट सिटी
के अधिकारियों के साथ नानाराव पार्क निरीक्षण करने के लिये गये थे। उन्होनंे रोजाना
ठहलने के लिये आने वाले लोगांे से पार्क में खामियों के बारे मे बातचीत की और खुद
पार्क में व्याप्त अनिमियताओं को परखा। कमिश्नर ने बारीकि से निरीक्षण करने के बाद नगर निगम
और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को तुरंत एतिहासिक पार्क का कायाकल्प करने के निर्देश दिये
थे।


स्मार्ट सिटी के अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग ने बहुत पहले
नानाराव पार्क में स्थित मेमोरेबल वेल और शहीद स्थल के जीर्वाेद्धार की योजना बनाई
थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते काम शुरु नहीं हो पाया था। अब मेमोरेबल वेल और
शहीद स्थल को एक करके नये सिरे से नया रुप दिया जा रहा है। नया पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का
केंद्र बिंदु मानते हुये ‘लाइट एंड साउंड’ का कार्यक्रम का भी प्लान किया जा रहा है।
मेमोरेबल वेल और शहीद स्थल को पार्क से सेपरेट कर दिया जायेगा।


इसके अलावा नानाराव पार्क में महिला व पुरुष शौचालय के साथ ही पार्किंग का निर्माण भी
प्रस्तावित है। साइकिल व वॉकिंग ट्रैक की मरम्मत और अधूरे पडे़ हुये ट्रैक को पूरा करने
का काम लगभग पूरा कर लिया गया। सम्पूर्ण पार्क की सफाई के साथ ही खाली पड़ी जमीनों पर
क्यारियों की निराई-ंउचयगुड़ाई करके सीजनल और डेकोरेटिव प्लांट लगाये जायेंगे। इसके
अलावा डिजाइनर गार्डेन लाइट्स नानाराव पार्क की शोभा में चार चांद लगा देंगी।

 पूरे पार्क को जगमगाने के लिये हाई मास्क लाइट टॉवर भी लगेंगे। टूटी चाहरदीवारी की
मरम्मत के साथ ही पार्क में सिंचाई के लिये भी व्यवस्थायें की जा रही हैं। इस पूरे काम को
खत्म करने के लिये तीन माह का समय निर्धारित किया गया है और आठ करोड़ 91 लाख रुपये का बजट
है। मंडलायुक्त डा. राज शेखर ने नानाराव पार्क में चल रहे सभी कामों को तयशुदा समय में
पूरा करने के निर्देश दिये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ