Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कोविड 19 एवं उसके वैक्सीन लगाने की व्यवस्था पर की गई समीक्षा बैठक


1 दिन में लगभग 100 टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में लगाई जाएगी वैक्सीन

कानपुर नगर में 1 दिन में 10000 वैक्सीन लगाई जाएगी।

सभी सीएससी पीएससी तथा सरकारी अस्पतालों में की गई व्यवस्था

सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पताल रहेंगे अलर्ट मोड पर।

कानपुर नगर। नोडल अधिकारी अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें जनपद कानपुर नगर में कोविड 19  एवं ,उसके वैक्सीन  की व्यवस्था पर समीक्षा की गई।


समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद कानपुर नगर में वैक्सीन की स्टोरेज करने के दृष्टिगत समीक्षा में यह पाया कि समस्त व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा की गई है। और की जा रही है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद कानपुर नगर में वैक्सीन लगाने के लिए पूरी व्यवस्था कर ली गई है 1 दिन में लगभग 100 टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों को कवर किया जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम द्वारा 100 वैक्सीन लगाई जाएंगी इस प्रकार जनपद कानपुर नगर में 1 दिन में 10000 वैक्सीन लगाई जाएंगी। 

यह व्यवस्था सभी सीएससी पीएससी तथा सरकारी अस्पतालों में की गई है। वैक्सीन लगाने के दृष्टिगत सभी प्राइवेट तथा सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है यदि कोई समस्या होती है तो निशुल्क इलाज वहां पर किया जाएगा अभी तक जो वैक्सीन की स्थिति सामने आई है उसमें पॉजिटिव रिजल्ट ही मिल रहे हैं वैक्सीन लगाने के बाद कोई समस्या नहीं आ रही है प्रशासन द्वारा वैक्सीन आते ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

 नोडल अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे अभियान में मजिस्ट्रेट पुलिस की भी ड्यूटी लगाई जाए ताकि कोई समस्या ना हो। बैठक में जिलाधिकारी कानपुर नगर मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर अपर जिला अधिकारी वित्त राजस्व ,अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी  आपूर्ति ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी  , मेडिकल कॉलेज समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ