कानपुर नगर।कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सरसैया घाट के पास मोबाइल चोरों के गिरोह को पकडने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। गिरोह के पास से 128 (मल्टीमीडिया) मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 25 लाख है मिले। गिरोह में 2 शातिर चोर व 3 नाबालिक बच्चे है।
कोतवाली पुलिस मय पुलिस बल सरसैया घाट चौराहे पर तैनाती तभी मुखबिर से सूचना मिली कि व्यायामशाला के पास मोबाइल चोरों का गिरोह जिनके पास चोरी के काफी मात्रा में मोबाइल है , गिरोह उन मोबाइलों को बेचने या कहीं जाने के लिये व्यायामशाला के पास खड़े हैं । मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली के पुलिस बल द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर मोबाइल चोरों के गिरोह को पकड़ लिया गया।
व्यायामशाला तिराहे थाना क्षेत्र कोतवाली के अन्तर्गत मुखबिर की सुचना के आधार पर अभियुक्तगण को मय चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।बरामद मोबाइल के कुछ मोबाइल धारकों को मोबाइल की पहचान होने पर अवगत कराया गया जिससे मोबाइल धारकों मे काफी प्रसन्नता की भावना आयी तथा पुलिस के कार्य की लोगो द्वारा प्रशंसा की गयी शेष पहचान हेतु मोबाइल को सर्विलांस टीम की सहायता से पहचान कर सम्बन्धित मोबाइल धारक को वापस किये जाने के सम्बन्ध मे भी गठित टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण साहेबगंज झारखण्ड के रहने वाले है । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है तथा विभिन्न राज्यो व जिलो मे जाकर किराये का कमरा लेकर रहते है तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानो मे लोगों के बीच शामिल हो जाते है तथा अभियुक्तगण के साथ गिरोह मे शामिल बाल अपचारी अच्छे ( ब्राण्डेड ) मोबाइल को लोगो के हाथ मे देखकर उनका पीछा करते है तथा उनके साथ साथ लग जाते है । बाल अपचारी के छोटे होने के कारण आस पास मे मौजूदगी के बावजूद किसी को शक नहीं होता है उसी का फायता उठाकरमौका मिलते ही बाल अपचारी लोगो के जेब पर्स आदि से चोरी से मोबाइल निकाल कर पास मे मौजूद अपराधी को तत्काल पकड़ा देते हैं । जिस भी बाजार या माल में अभियुक्तगण घुसते है वहां पर एक ही समय मे व एक ही दिन मे कई मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो जाते है । चोरी से प्राप्त मोबाइल काफी मात्रा मे एकत्र होने पर उसे ले जाकर नेपाल , बंगलादेश या अन्य सुदूर राज्यों मे बेच देते हैं । अभियुक्त गुड्डू कुमार महतो पुत्र आशू महतो नि 0 ग्राम दरला थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखंण्ड उम्र 22 वर्ष , हीरालाल रविदास पुत्र शंकर रविदास नि 0 ग्राम बमनगामा थाना राजमहल जिला साहबगंज झारखण्ड उम्र 20 वर्ष .03 नाबालिक द्वारा उक्त कार्य व्यवसायिक दक्षता के साथ किया जाता है तथा जीवकोपार्जन हेतु मोबाइल चोरी करते हैं ।
मोबाइल बरामद गिरफ्तार करने वाली टीम में प्र0 नि 0 संजीवकान्त मिश्रा, व 0 उ 0 नि 0 सुखराम सिंह रावत , उ 0 नि 0 संजय द्विवेदी .उ 0 नि 0 संजय मौर्य 5 हे 0 का o दिग्विजय सिंह , का 0 अभिषेक कुमार ,का 0 शिवकुमार सर्विलांस सेल थाना कोतवाली कानपुर नगर उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ