Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अगर जीवन में नहीं है नौकरी या व्यापार तो अपनाएं यह चमत्कारी उपाय

 


अक्सर कुछ लोगों के जीवन में देखा गया है कि व्यापार व नौकरी कुछ कुछ दिनों में बदलती रहती है नौकरी या व्यापार में स्थिरता ना रहने से जीवन में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है परिवार चलाने से लेकर सामाजिक जीवन में इसका गहरा असर पड़ता है मानसिक रूप से अशांति रहती है। जीवन में तनाव बना रहता है हरदम मन अशांत रहता है जिसके अनेकों दुष्प्रभाव जीवन में पड़ते है।

अपनाएं ये उपाय

 17 इंच लंबा काला रेशमी धागा ले उसे लाल चंदन, कुंकम व केसर को घोलकर उसे रंग लें। तत्पश्चात 'ॐ हं पवननंदनाय स्वाहा' मंत्र का जाप करते हुए आठ गांठ लगा दें। प्रत्येक गांठ पर एक सौ आठ पर इस मंत्र का जाप करें। तत्पश्चात इस अभिमंत्रित धागे को अपने कारोबार के मुख्य द्वार पर बांध दे। नौकरी से संबंधित लोगों को अपनी चेयर या मेज की दराज में रख ले या कुर्सी पर यह धागा बांध लें। कारोबार व नौकरी में अवश्य स्थिरता आ जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ