Hot Posts

6/recent/ticker-posts

किसानों के लिए काला कानून है कृषि बिल- ब्लॉक प्रमुख मीरा याद


रिपोर्ट:- समीर मोहम्मद

किशनी।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को रठेह गांव में औरैया जिले के विधानसभा विधूना  क्षेत्र से आये समीर मोह्म्मद अपने अस्थाई पते पर  किसानों के साथ चौपाल पर चर्चा की।


उन्होंने किसानों को बताया कि नया कृषि कानून उनके लिये बेड़ियों के समान है।किसान की फसल को कौड़ियों के भाव खरीदकर पूंजीपतियों को बेचा जाएगा।इस मौके पर  ब्लॉक  प्रमुख मीरा यादव   जिला पंचायत सदस्य विपिनराज यादव, नरेन्द्र यादव  समीर मोह्म्मद   रठेह कोटा डीलर  अफजल अली. लातीफ खान व  मिडिया प्राभरी  मो सोहित . तौफ़ीक खा.  सहित कई लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ