रिपोर्ट:- सुनील कश्यप
कानपुर नगर। अपने दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर घुमने निकले युवक युवती को मन्धना बिठूर रोड टिक्कनपुरवा के पास डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गयी। साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ऐशू ताम्बे (22) पुत्र गुडू ताम्बे निवासी जरीब चौकी अपने दोस्त सागर लोहिया निवासी गुमटी नंबर पांच ओमानगर निवासी को मोटरसाइकिल के साथ घूमने निकल गए। वह मोटरसाइकिल से गंगा बैराज से होते हुए साई दरबार दर्शन करने के बाद वापस आते समय तेज शिफ़्ट से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर ज मार दी। टक्कर लगने से युवती गम्भीर रूप कि से घायल हो गयी और उसकी मौके पर ही हिस मौत हो गई। वहीं साथी युवक को पुलिस वालों ने प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया। मौके कल पर पहुंचे मन्धना चैकी प्रभारी ने शव प्रमु को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
कानपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला बिठूर धाना क्षेत्र के चौधरीपुर मोड़ के पास हो रहे अवैध खनन के चलते मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी और युवक की हालत गंभीर पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया युवती के शव को पुलिस ने पोस्टमाटम के लिए भेजा इससे पहले भी इस क्षेत्र में अवैध खनन में चल रहे डंपर ने लोगों को रौदा है जिससे पहले भी कुछ लोग मर चुके हैं पर अवैध खनन बंद होने का नाम ही नही ले रहा है खनन माफिया और पुलिस की साठ गांठ से मिट्टी खनन जोरो पर चालू है।
0 टिप्पणियाँ