नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा द्वारा आयोजित गंगा के किनारे के खेत पर काम कर रहे हैं किसान भाई के बच्चे वह परिवार के लोगों को बड़ों को कपड़े बच्चों को खिलौना वितरित किए गए।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण बड़े जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बहुत सारी सुविधाएं दी है जिससे किसानों का विकास हो रहा है सुजीत सिंह चंदेल राम कुमार मिश्रा ने कहा कि देश के अन्नदाता कि आय दोगुना करने के लिए प्रधानमंत्री जी प्रयास रहे हैं ठाकुर ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि देश के कुछ नेता किसानों को भड़का कर गलत आंदोलन करा रहे हैं नम्रता पांडे अमिताभ विद्यार्थी ने कहा कि गंगा के किनारे के किसानों की चिंता की जाएगी संचालन लवली सक्सेना ने किया धन्यवाद ज्ञापन सौम्या सिंह चौहान ने प्रमुख रूप से अरविंद त्रिपाठी रविकांत शुक्ला रंजीत सिंह कल्लू सिंह मनीषबाजपेयी रवि सिंह संदीप बाजपेयी बंदना दुबे रश्मि गुप्ता विनय गुप्ता शुभम वर्मा तनु गोयल आदि।
0 टिप्पणियाँ