रिपोर्ट -:- अन्जुमन तिवारी
औरैया। यूपी के औरैया जनपद के फफूँद थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर बंजारा डेरा में पैमाइश करने गई है ।राजस्व और पुलिस टीम को कुछ समय ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया जब शासन के द्वारा चयनित जमीन पर पैमाइश करने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस और राजस्व टीम पर जमकर पथराव कर दिया।
घंटों चले बवाल और हंगामे के बाद आखिर में पुलिस को हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ना पड़ गया तब कहीं जाकर पैमाइश का काम शुरू हो सका दरअसल जैतपुर बंजारा डेरा में शासन के द्वारा बजट पास होने के बाद मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।
जमीन की पैमाइश करने के लिए नगर पंचायत के अधिकारी एवं राजस्व टीम पहुंची हुई थी। लेकिन इस दौरान मैटेरियल रिकवरी सेंटर बनाने का विरोध कर रहे।। ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने राजस्व टीम पर पथराव कर दिया।
वहीं इस पूरे मामले में ग्रामीणों का आरोप है। कि एमआरएफ सेंटर बनने के बाद सूखा कूड़ा करकट और अन्य प्लास्टिक जैसे कूड़ा करकट यहां पर जलाने पर गंदगी फैलेगी । फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों ने वताया मामला संज्ञान में आया है ।और पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ