Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पनकी पुलिस ने पकड़ा 10000 का इनामी अभियुक्त


कानपुर नगर। पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत 10000 का इनामी अभियुक्त भरत पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र सरस चन्द्र पाण्डेय को मुखबिर की सूचना पर पनकी पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार किया गया।

 डीआईजी/एसएसपी कानपुर नगर द्वारा अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम कानपुर नगर के निर्देशन और निगरानी  क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर के कुशल नेतृत्व को पनकी स्टेशन रोड पर गोविन्द पाल के बन्द पडे मकान 578 बी- ई ब्लाक थाना पनकी कानपुर नगर मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

 जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु 0 मु 0 382/20  धारा 454/380/411 भादवि पंजीकृत हुई जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी पनकी मन्दिर उ 0 नि 0 अनिल कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही थी मुकदमा उपरोक्त मे सर्विलांस व अन्य तकनिक की मदद से मुकदमे मे प्रकाश मे आया अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र मे मामूर थे।  उस मुखबिर विशेष सूचना मिली कि आपके मुकदमे से संबंधित संख्या 10000 रुपए का इनामी घोषित अपराधी / अभियुक्त भरत पाण्डेय कही जाने की फिराख मे खडा है अगर शीघ्रता की जाए तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना का विश्वास करते हुए पनकी नहरिया पुल के पास पहुंच गई। मुखविर ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है जिसे हम पुलिस वालो ने घेरकर पकड कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भरत पाण्डेय पुत्र शरसचन्द्र पाण्डेय नि 0 म 0 न 0 15 बी पनकी कला टेलीफोन कालोनी के पास थाना पनकी कानपुर नगर उम्र -25 वर्ष को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया गया। 

 अभियुक्त  को न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड के लिए भेज दिया गया है। 

अभियुक्त पर  धारा ४५४/३४०/४११ भादवि के अंतर्गत थाना पनकी जनपद कानपुर नगर मै मुकदमे दर्ज हैं।

  गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ अतुल कुमार सिंह . उ 0 नि 0 अनिल कुमार तोमर चौकी प्रभारी पनकी मन्दिर , उ 0 नि 0 विपिन कुमार वघेल चौकी प्रभारी मिंज, कांस्टेबल नंदकिशोर,का. अनिल कुमार,  का. विष्णुपाल सिह,का. अवधेंद्र सिह, का. हरिगोविन्द्र सिह,का. प्रवल प्रताप सिह , अवधेश कुमार थाना पनकी पनकी कानपुर नगर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ