कानपुर नगर।
सिपाही और होमगार्ड से मारपीट कर बिना जमानत मुलजिम छुड़ाने के मामले में कर्नलगंज पुलिस ने दो अधिवक्ताओं समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बीते 25 दिसम्बर को कर्नलगंज निवासी जितेंद्र का शांतिभंग में चालान हुआ था जिसको सिपाही अंकित और होमगार्ड श्रवण कुमार एसीएम सप्तम की कोर्ट लेकर गए थे।होम गार्ड श्रवण ने बताया कि रेल बाजार निवासी अधिवक्ता राजेश मिश्रा और मनोज त्रिपाठी अपने अन्य साथियों के साथ वहां आ गए और जितेंद्र से 500 रूपये ले लिए।और पैसों की मांग की गई जिसका जितेंद्र ने विरोध किया। जिस पर उन लोगो ने जितेंद्र की पिटाई कर दी।जब इसका विरोध सिपाही और होमगार्ड ने किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई।एसओ देवेंद्र विकम्र ने बताया कि मामले में होमगार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ