Hot Posts

6/recent/ticker-posts

औरैया 2 दिन पूर्व यमुना में कूदे छात्र की तलाश में लखनऊ से पहुंची sdrf टीम


रिपोर्ट - अन्जुमन तिवारी

औरैया- यूपी के औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी एक छात्र ने बीती 19 दिसंबर को यमुना में छलांग लगा दी थी। यमुना में छलांग लगाए जाने के बाद स्थानीय गोताखोरों द्वारा उसे खोजने के कई प्रयास किए गए मगर उन्हें सफलता हाथ न लग सकी। इसके उपरांत दूसरे दिन भी कानपुर की गोताखोरों की टीम ने युवक की तलाश किए जाने की काफी प्रयास किए मगर उन्हें सफलता हाथ न लग सकी। आज सोमवार को लखनऊ की एसडीआरएफ टीम ने यमुना में नाव उतार कर युवक की तलाश शुरू की।

 बताते चलें कि 19 दिसंबर की दोपहर में शहर के गोविंद नगर निवासी बीटीसी के छात्र मारुति नंदन ने यमुना में छलांग लगाई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक छलांग लगाने के बाद एक बार तेज बहाव के साथ ऊपर उछला उसके बाद वह दोबारा नहीं दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश कराए जाने के काफी प्रयास किए। मगर उन्हें सफलता हाथ न लगी। सोमवार को लखनऊ की एसडीआरएफ टीम ने यमुना में उतार कर कड़ी मशक्कत की और युवक की खोज किए जाने के प्रयास तेज कर दिए। वही मौके पर कोतवाली पुलिस तैनात दिखाई दी। मगर अब तक युवक का कहीं भी पता नहीं लग सका।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ