Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नकली व मिलावटी पान मसाला बनाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे


कानपुर नगर।चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नकली पान मसाला बनाने वालों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। अभियुक्तों के पास से विमल पान मसाले के नकली व मिलावटी कुल  35880 पाउच व बी-1 तंबाकू के नकली व मिलावटी 31200 पाउच पकड़े गए ।

 थाना चकेरी कानपुर नगर,  कानपुर नगर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर पूर्वी व सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता छावनी के कुशल निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक चकेरी के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर की पुलिस द्वारा तलाश वांछित अपराधी में मामूर थे कि मुखविर विशेष द्वारा आकर सूचाना दी गयी कि सिन्हा रोड तिरंगे पर तीन लोग खडे है जो नकली पान मशाला का  निर्माण करते है और तैयार माल को लेकर कही बेचने जा रही है इस सूचना पर उ 0 नि 0 पवन कुमार चौकी प्रभारी श्याम नगर थाना चकेरी कानपुर नगर मय हमराह पुलिस बल के अभियुक्तगण हर्षित गुप्ता पुत्र संजीव कुमार गुप्ता निवासी संजीव औषधि भण्डार निकट कोतवाली जिन्दकी जनपद फतेहपुर उम्र कर्व 22 वर्ष, कुलदीप यादव पुत्र अजय यादव निवासी ग्राम सलेमपुर थाना चौहानपुर जनपद कानपुर नगर उम्र लगभग 23 वर्ष को सिन्हा रोड तिराहा थाना चकेरी कानपुर नगर , अजय निवासी पनकी पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से भिन्न भिन्न कंपनी की मिलीवटी गुटखा बरामद किए गए ।

 गिरफ्तार करने वाली टीम में टीम: प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव थाना चकेरी कानपुर नगर , दरोगा न पवन कुमार चौकी प्रभारी श्याम नगर थाना चकेरी , कांस्टेबल आदर्श सिंह, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, अवधेश कुमार थाना चकेरी, प्रबल प्रताप , सचिन कुमार चौकी श्याम नगर थाना चकेर कानपुर नगर उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ