रिपोर्ट - अन्जुमन तिवारी
औरैया। कबाड़ी बन कर दिन में रैकी कर खाली पड़े मकानों को अपना शिकार बनाकर लूट कर दहशत बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है , पुलिस ने चार आरोपियों को मैं चोरी की डबल बैरल बंदूक के साथ हुआ सोने चांदी के आभूषण समेत एक एलईडी सोनी कंपनी की टीवी व हीरो होंडा मोटरसाइकिल युक्त पहिया गाड़ी दो तमंचा 315 बोर मर्दों जिंदाबाद खोखा कारतूस बरामद किया पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों शातिर अपराधियो पर विभिन्न धाराओं में मामले पंजीकृत है ।
यूपी के औरैया जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गायत्री नगर में विगत 2 दिसम्बर को महेश फौजी के घर मे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को कारित किया गया था , इस घटना में चोरों द्वारा एक डबल बैरल बंदूक समेत सोने चांदी के जेवरात व नगदी भी चोरी कर ले गए थे ।
पुलिस के लिए सरदर्द बने इस मामले में मुखबिर की सूचना पर सदर औरैया कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम द्वारा इन अपराधियो को गिरफ्तार किया गया , पुलिस ने इन शातिर अपराधियो के पास से चोरी की हुई डबल बैरल बंदूक समेत सोने के आभूषण , एक जोड़ी कान के झाले , एक जोड़ी कान के ब्रजबाला , एक जोड़ी कान के टॉप्स , एक जोड़ी झुमकी , एक लेडीज रिंग , एक नाथ , समेत चांदी के आभूषण , एक कमर हाफ पेटी , 4 बिछिया , 2 पायल , व अपराधियो द्वारा प्रयुक्त 3 तमंचे अवैध समेत 2 कारतूस , व खोखा एक हीरो हांडा मोटरसाइकिल तिपहिया गाड़ी , व एक led tv भी बरामद की ।
पुलिस के अनुसार पकड़े सभी शातिर अपराधी जनपद जालौन के रहने वाले है व इन पर कई आपराधिक मुकद्दमे पंजीकृत है ।
0 टिप्पणियाँ