Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर नगर निगम सदन में पार्षदों ने उड़ाई काली पर्चियां ,पहनी जूतों की माला


नगर निगम सदन पर पार्षदों ने किया जमकर हंगामा।

भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए जमकर नारेबाजी।

सपा पार्षद दल के नेता सुहेल ने खुद ही जूतों की माला पहन किया विरोध प्रदर्शन।

चट्टा हटाओ अभियान को लेकर पक्ष और विपक्ष आए आमने-सामने।

रिपोर्ट:- रोहित निगम

कानपुर नगर। 18 नवंबर को स्थगित हुए नगर निगम के सदन को आज पार्षदों के हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ सम्पन किया गया। सदन में एक तरफ विभागों के अधिकारी बैठे तो दूसरी तरफ 110 वार्ड के पार्षद अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं के साथ बैठे। 


इस दौरान सदन में 14वें वित्त के तहत नगर निगम निधि और केंद्रीय वित्त आयोग से आए करोड़ों रुपए से होने वाले विकास कार्यों पर सहमति मंथन किया गया। पार्षदों ने हंगामा करते हुए कई विभागों के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने पर सवाल खड़े करें। 

 वहीं विद्युत यांत्रिक विभाग के घोटाले पर आर के पाल और भ्रष्टाचार में लिप्त पुनीत ओझा सहित 6 जोनों के जोनल अधिकारियों को घेरा। इस दौरान महापौर ने भी अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। घंटो हुए इस सदन में महापौर के नारे के साथ सांसद और विधायकों द्वारा हो रहे कार्यों के प्रस्तावों को पार्षद  के माध्यम से कराने पर मंजूरी दी गई। 

इतना ही नहीं मेयर औऱ नगर आयुक्त से आगामी नववर्ष से पहले नगर निगम में सालों से एक ही पद पर जमे हुए अधिकारियों का स्थान बदलने की भी घोषणा करी। सदन में रखे गए एजेंटों पर चर्चा करने के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया और महापौर ने बुधवार को फिर से सदन करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ