चार साहिबजादों की शहीदी सप्ताह के अवसर पर नानक वेलफेयर सोसाइटी, सिंह यूथ सोसाइटी और सरदार भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सभी सदस्यों सहित चार साहिबजादों के संक्षिप्त इतिहास के विषय पर आधारित पुस्तक का विमोचन गुरूसिंह सभा के अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह 'लार्ड', ज्ञानी मदन सिंह और अनुभव चक द्वारा किया गया।
पुस्तक में साहिबजादा अजीत सिंह जी और साहिबजादा जुझार सिंह जी जंग में मैदान में शहीद और दो छोटे साहिबजादे साहिबजादा जोरावर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी दीवारों पर चयनवाकर शहीद से इस विषय में पुस्तक में संक्षिप्त इतिहास विवरण है।
इसी क्रम में गुमटी गुरूद्वारे से शुरू कर शहर को विभिन्न क्षेत्रों में सो रहे ज़रूरतमंदों को कम संख्या में वितरण किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से नानक वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जिम्मी भाटिया, मंजीत सिंह 'मिन्टू', मधुवन गुप्ता, गुरप्रीत सिंह नी सन्नी ', जसबीर सिंह सचदेवा, तरनजीत सिंह, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ