कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति द्वारा बनखंडेश्वर मंदिर गांधीनगर, पी रोड में अमर शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान क्रांतिकारी उधम सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
जब देश व देशवासियों पर ब्रितानी हुकूमत घोर अत्याचार और दमन कर रही थी और जलियांवाला बाग में भारतीयों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण सभा में क्रूर जनरल डायर ने अपनी कायरता का परिचय देते हुए गोलियां चलवाई थी ।
जिससे हजारों लोग शहीद हुए थे जिसका बदला 13 मार्च 1940 को अमर शहीद देशभक्त, निडर, साहसी उधम सिंह ने लंदन जाकर जनरल डायर को अपनी गोली का निशाना बनाकर देश के गौरव व स्वाभिमान की रक्षा की थी। और हंसते हंसते लंदन की जेल में 31 जुलाई 1940 को फांसी का फंदा चूमा था। आज ऐसी महान अनन्य स्वदेश भक्त क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की 121 वी जयंती पर चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति द्वारा युवा राष्ट्र चेतना सभा का आयोजन कानपुर के बनखंडेश्वर मंदिर प्रांगण में उत्साह के साथ मनाया गया। एक प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार से देशभक्त उधम सिंह की प्रतिमा संसद हाल में लगाने की मांग पुनः की गई। वही अध्यक्षता कर रहे सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए युवकों से आगे आकर जुल्म अन्याय भ्रष्टाचार व सांप्रदायिकता के विरुद्ध सीधे जंग छेड़ने का आवाहन किया।
सभा में प्रमुख रूप से सत्येंद्र मोहन तिवारी, संदीप साहू अरविंद शर्मा धीरज तिवारी गिरीश मिश्रा तिलक चंद्र दीनानाथ मदन गोपाल रामकृपाल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ