Hot Posts

6/recent/ticker-posts

चार साहिब जादे पर आधारित फिल्म को एलईडी वैन द्वारा प्रदर्शन के लिए किया गया रवाना

 


चार साहिबजादों की शहीदी पर्व को समर्पित।  साहिब, गुरुद्वारा में शनिवार चार साहिबजादों के शहीदी सप्ताह के अवसर पर नानक वेलफेयर सोसाइटी, सिख यूथ सोसाइटी और सरदार भगत सिंह वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम (एलइडी वैन को चार साहिबजादों पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन) के लिए गुरुद्वारा कीर्तनगढ़, गुमटी नंबर 5 से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक भुखर (एस.पी. साउथ, कानपुर) द्वारा रिबन काटकर स. जिम्मी भाटिया, अनुभव चक, वरूण मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रस्थान किया गया।  

इससे पूर्व गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में अरदास की गई और कार्यक्रम के आयोजक जिम्मी भाटिया द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक भूखर व प्रमुख राजनैतिक विश्लेषक और लेखक अनुभव चक को प्रतीक चिन्ह व सिरोपा भेंट कराए गए।  इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नानक वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन जिम्मी भाटिया, मंजीत सिंह 'मिन्टू', गुरप्रीत सिंह 'सन्नी', हरमन प्रीत सिंह सग्गू, अमित सिंह 'सोखी', तेजवीर सिंह, रमनदीप सिंह, तरनजीत सिंह मथारू, सुखेंद्र सिंह  हरसिमरन सिंह, जगजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ