Hot Posts

6/recent/ticker-posts

"मैं ब्राह्मण हूं महासभा" संगठन के विस्तार एवं सदस्यता में ब्राह्मणों ने भरी हुंकार

 

 "मैं ब्राह्मण हूँ महासभा (राजी ०)" के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ समय 3.30 गजें से "कलर्स बैंक्वेट हाल" बनारसी चाय के सामने, 80 फिट रोड, कानपुर नगर में सम्पन्न हुआ।  

इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष दुर्गेशमणि त्रिपाठी ने कहा कि इस महासभा का गठन ब्राह्मणों की गिरती हुई छवि के साथ उनके लिए हो रहे दुष्प्रचार को रोकने के लिए ही किया गया है।  

 संगठन विस्तार कार्यक्रम में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की तथा कहा जिस तरह सरकारों द्वारा ब्राह्मणों पर दमनकारी नीति अपनाई जा रही है उससे ब्राह्मण समाज आहत है यदि सरकारों ने ब्राह्मण समाज पर हो रहे अत्याचार वंदना किए तो ब्राह्मण समाज एकजुट हो उन्हें द्वारा सत्तासीन नहीं होने देगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव शुक्ला, हमीरपुर, कमलेश द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, सोमनाथ बाजपेई, सरन तिवारी, विधायक अग्निहोत्री, शारदा उपाध्याय, रविशंकर मिश्रा, महासभा की प्रदेश कमेटी।  संयोजक मण्डल  विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष और सभी महासभा के विभिन्न पदाधिकारीगण आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ