कानपुर नगर।नवाबगंज पुलिस ने घर से गायब नाबालिक किशोरी को बरामद कर उसके अपहरणकर्ता युवक को भी गिरफ्तार कर लिया।
नावबगंज के विकासनगर निवासी नाबालिक किशोरी बीते 26 दिसम्बर को घर से अचानक गायब हो गयी थी मामले में परिजनों ने अपने पड़ोसी और मूलरूप से फतेहपुर निवासी युवक करन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर एस आई ब्रजमोहन मिश्रा ने मुखबिर तंत्र के सहारे चंद घण्टो में ही किशोरी को मकड़ी खेड़ा पेट्रोल पम्प से शकुशल बरामद कर लिया था।जिसे मेडिकल के बाद नारी निकेतन भेजा गया।मामले में आज मुखबिर की सटीक सूचना मिलने के बाद एस आई ब्रजमोहन मिश्रा ने हमराही अश्वनी के साथ नावबगंज के चंद्र विहार चौराहे से वांछित चल रहे आरोपित करन को गिरफ्तार कर लिया।एसएचओ रमाकान्त पचौरि ने बताया कि आरोपित करन को गिरफतार कर लिया गया है उसे जेल भेजा जाएगा।
0 टिप्पणियाँ