रिपोर्ट: शत्रुघ्न सिंह
उरई। जिले में चोरों के बढ़ते कहर को थामने में पुलिस नकाम होती जा रही है। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ोरी में चोरों ने घंटों धमाचैकड़ी मचाई। पहले उन्होंने पूर्व प्रधान रामलाल दोहरे के यहां घात लगाई और लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर ली। इसके बाद वे एक और पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह के यहां दाखिल हो गये लेकिन इस दौरान घर के लोगों को उनकी आहट मिल गई।
नतीजतन उन्हें फायरिंग कर खदेड़ दिया गया। चोर अपने साथ दो मोटर साइकिलें ले गये थे। गोहन पुलिस ने पहुंचने के बाद आसपास के सभी थानों में वायरलैस कराया। चैतरफा पुलिस की घेराबंदी देख चोर रेंढ़र थाने के कुदारी के पास दोनों मोटरसाइकिलें छोड़कर भाग निकलें जिनके पुलिस ने बरामद कर लिया।
0 टिप्पणियाँ