Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अंतर्जनपदीय साइबर क्राइम के 03 सदस्य गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद की पुलिस को बड़ी सफलता लगी हाथ उन्होंने अंतर्जनपदीय ठगों के गिरोह का किया पर्दाफास ।

फर्जी कम्पनी बनाकर लोन के नाम पर करते थे ठगी ।

विगत कई दिनों से स्टार फाइनेन्स फर्जी कम्पनी कम व्याज पर लोन देने के नाम करती थी ठगी ।

लोगो को फसाकर 02 चेक,पेन कार्ड,आधार कार्ड आदि प्राप्त कर लेते थे साइबर क्राइम करने वाले अपराधी  ।

उन्ही चेको से रिमूवल पेन से कैंसिल शब्द हटाकर सम्बन्धित बैक से मनमानी राशि भरकर निकाल लेना था उनका पेशा ।

साइबर क्राइम अपराधियों ने लोगो की चेको के माध्यम से 277000 रुपयों की थी ठगी ।

साइबर पुलिस टीम द्वारा डिजिटल संशाधनों की मदत से की साइबर ठगों की पहचान ।

वही एसपी आरपी सिंह द्वारा गठित साइबर पुलिस टीम की मेहनत रंग लाई जिससे पकड़ा अंतर्जनपदीय साइबर क्राइम ठगी करने वाले अपराधी ।

यूपी,राजस्थान, उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में फर्जी स्टार कम्पनी बनाकर डाल रखा था डेरा ।


03 साइबर अपराधियों के कब्जे से 01ऐंड्रॉयड फोन, 03 की पैड, 04 अदत आधार कार्ड व 60000 रुपये हुए बरामद ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ